नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सभी विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे तथा अंतिम चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए हर वोट मूल्यवान है। मध्य प्रदेश के मतदाताओं को दिए संदेश में उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य भर के मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र के इस उत्सव की चमक में चार चांद लगाएंगे।
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।