Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में Odd-Even पर फिलहाल रोक, गोपाल राय बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार…फिर लेंगे फैसला

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार को दिल्ली सरकार ने सम-विषम (Odd-even) योजना लागू करने का ऐलान किया था लेकिन इसे फिलहाल रोक दिया गया है। दरअसल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण पर सुनवाई की और केजरीवाल सरकार को फटकार भी लगाई की ऑड-ईवन सिस्‍टम (Odd Even System) लागू करने से ही कुछ नहीं होगा।

 

कोर्ट ने कहा कि हर बार आप इस योजना को लागू करते हैं कितना असर होता है। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश का इंतज़ार कर रही है कि उसमें क्या-क्या लिखा गया है। ऐसे में अभी दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर के ऑड-ईवन योजना को सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही लागू करेगी। बता दें कि सोमवार को दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि दिवाली के बाद राजधानी में ऑड-ईवन सिस्‍टम लागू होगा जो 13 से 20 नवंबर तक चलेगा।

 

सुप्रीम कोर्ट ने उठाया पराली जलाने का मुद्दा

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पराली जलाने, वाहन प्रदूषण और खुले में कचरा जलाने जैसे मुद्दों पर बात की और सरकार को आदेश दिए कि तुरंत पराली जलाना रुकवाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जल रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही। पराली जलाने से रुकवाने के लिए दिल्ली सरकार ने क्या किया इसका जवाब दिया जाए। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण अपने चरम पर है और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। आंखों में जलन की शिकायत भी लोगों को हे रही है।

Exit mobile version