Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लखीमपुर खीरी में वन्यजीव तस्कर गिरोह का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और वन विभाग के संयुक्त अभियान में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मुख्यालय से सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।सोमवार को जारी बयान के अनुसार एसटीएफ एवं वन विभाग के संयुक्त अभियान में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगऩा अनिल कुमार को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली।
बयान में कहा गया कि कुछ दिनों से राष्ट्रीय पशु बाघ के लिए सरंक्षित वन्य जीव अभयारण्यों से इन्हें मारकर इनकी खाल, हड्डी, नाखून इत्यादि की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों के लखीमपुर-खीरी व पीलीभीत के आस-पास सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
इसके पहले शनिवार को पीलीभीत में गिरोह के दो तस्करों को गिरफ़्तार किया गया था और अनिल भागने में सफल हो गया था।  पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने रविवार को पत्रकारों को बताया था कि आरोपी अक्षय व रामचन्द्र को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त अनिल कुमार भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है। अधिकारी ने बताया था कि सूचना के आधार पर एसटीएफ लखनऊ के उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह  ने अपनी टीम के साथ व रॉबिन सिंह , क्षेत्रीय वनाधिकारी माला व डब्ल्यूसीसीबी की टीम को साथ लेकर, मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
बड़ी खबरें पढ़े : दिल्ली पुलिस ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को किया गिरफ्तार
Exit mobile version