Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित की गई बाबा अंबेडकर की मोम की मूर्ति

जयपुर : महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जयपुर वैक्स म्यूजियम, नाहरगढ़ किले में संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब अंबेडकर की मोम की प्रतिमा स्थापित की गई। जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने कहा, “हमने यहां आने वाले पर्यटकों और आगंतुकों की मांग पर विचार करने के बाद ही प्रतिमा बनाने का फैसला किया। पूरे भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं और मोम की प्रतिमा की मांग करते हैं।” इस भव्य संग्रहालय में भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब हैं। यही कारण है कि उनके महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर) के अवसर पर मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया।”

बाबा साहब का संपूर्ण जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के सेट में भारत की दूसरी महान शख्सियत मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम की प्रतिमा के साथ मोम की प्रतिमा लगाई गई है। मूर्ति की ऊंचाई 5 फीट 11 इंच है, जबकि वजन करीब 38 किलो है। प्रतिमा का आकार लोगों के मन में बसी बाबा साहेब की छवि के समान है, हाथ में नीले रंग के सूट के साथ संविधान की किताब है।

Exit mobile version