Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए संसद भवन में हम नए भविष्य के लिए करने जा रहे हैं नई शुरुआत : PM Modi

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सांसदों से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराने का आग्रह किया और संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन में स्थानांतरित करने के लिए उठाए गए कदम को एक नए भविष्य की दिशा में एक नई शुरुआत बताया। मोदी भारतीय संसद की समृद्ध विरासत के उपलक्षय़ में आयोजित एक समारोह के दौरान पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में सांसदों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘नए संसद भवन में हम नए भविष्य के लिए, नई शुरुआत करने जा रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘1952 से अब तक दुनिया भर के 41 राष्ट्राध्यक्षों ने केंद्रीय कक्ष में हमारे सांसदों को संबोधित किया है और पिछले सात दशकों में संसद ने 4,000 से अधिक विधेयक पारित किए हैं।’’

Exit mobile version