Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सांबा में संदिग्ध पैकेट से हथियार व विस्फोटक बरामद

सांबा/जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सांबा जिले में एक पैकेट से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। यह पैकेट अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार से ड्रोन के जरिए गिराए जाने की आशंका है। सांबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, हमें विजयपुर पट्टी के राख बरोतिया में खेतों में एक संदिग्ध पैकेट पड़े होने की सूचना मिली। हमने तुरंत पुलिस, बम निरोधक दस्ते और एफएसएल (फोरैंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीमों को मौके पर भेजा। अधिकारी ने बताया, ‘पहले यह पता लगाया गया कि पैकेट में आईईडी है या नहीं।

उन्होंने बताया कि पैकेट से 3 चीन निर्मित पिस्तौल, 6 मैगजीन, 48 गोलियां और 4 ग्रेनेड समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। चौधरी ने कहा, ऐसा लगता है कि यह हथियारों की खेप है जिसे (अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार से) ड्रोन के जरिए गिराया गया है। उन्होंने कहा, इसमें एक बक्सा है और प्लास्टिक की लंबी रस्सी है जो 50 मीटर लंबी है… ऐसा लगता है कि इसे (ऊपर से) गिराया गया है।

Exit mobile version