देश की राजधानी में और कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला बदला सा है कही लोग चिलचिलाती धूप से परेशान है तो कहीं बारिश ने मौसम में ठंडगी लाकर मौसम को सुहाना कर दिया हैं। पिछले दिनों को देखा जाए तो आंधी और बारिश से तापमान के मौसम में गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से काफ़ी राहत मिली है।
राजधानी के मौसम ने बदला मिज़ाज
देश की राजधानी यानि दिल्ली में आज ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 12 मई को बादल रहेंगे। इस दौरान वहां पर हल्की बारिश और गर्जन के साथ तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 और 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
इन राज्यों में गरजेंगे बादल
मौसम विभाग ने कहा की भारत के आसपास के कई क्षेत्रों में आंधी तूफान के कारण गर्मी कम हुई है और जिससे अगले तीन दिनों के दौरान गर्मी बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। आईएमडी के अनुसार राजस्थान में 14 मई तक बारिश और आंधी चलेगी। कल यानी 13 मई के दिन भी मौसम सुहावना बना रहेगा, जिसको देखते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होगी। वहीं, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
हिमाचल के इन 5 जिलों में होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में शिमला के क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार कल तक पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, मंडी और कुल्लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में तापमान सामान्य से नीचे जाने की भी संभावना है।