Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Weather Update: खुशखबरी! चिलचिलाती धूप से दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत, UP-बिहार सहित इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update : आज की सुबह ने दिल्लीवालो और पंजाब वालो को राहत की सांस दी है। सुबह से समय आसमान में घने बादल छाए नजर आए। जिससे लोगो को भीषण गर्मी और लू से बहुत राहत मिली है। कही IMD के अनुसार पंजाब और दिल्ली के बहुत से राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना

दिल्लीवालो को भीषण गर्मी से राहत मिली है। कल शाम चली तेज हवांओ ने मौसम बहुत सुहाना कर दी दिया है जिसका असर आज भी देखने को मिला सुबह की ठंडी हवा ने दिल्ली के मौसम में बहुत सुधार किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत एनसीआर में गुरुवार को बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आज 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार के कुछ जिलों में होगी झमाझम बारिश

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिससे लोगो को बाहर आने जाने में लू और गर्म हवाओ का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना की है। जिससे मौसम ने थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा। वही बिहार के उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी के आसार है। मौसम में आने वाले बदलाव के कारण पटना सहित दक्षिणी भागों के तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है।

इन राज्यों में होगी हल्की वर्षा

IMD ने बताया कि अगले 3 घंटों के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना और आसपास के उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात, उत्तरी कोंकण, गोवा और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Exit mobile version