Weather Update : पंजाब में प्री-मानसून ने दी दस्तक, IMD ने जारी किया इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जाने आज के मौसम का हाल

राष्टीय राजधानी सहित कई राज्यों में मानसून ने दस्‍तक दे दी है। जिससे ज्यादातार राज्यों में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है लोगो को चिलचिलाती धूप से बहुत राहत मिली है।

Weather Update: राष्टीय राजधानी सहित कई राज्यों में मानसून ने दस्‍तक दे दी है। जिससे ज्यादातार राज्यों में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है लोगो को चिलचिलाती धूप से बहुत राहत मिली है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ इन दिनों बारिश ने दस्तक दे दी है। जिससे दिल्ली में बारिश हो रही है तो तेज बारिश की वजह से कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं IMD ने अगले 3-4 दिनों के लिए कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक

देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। कल दिल्ली में भारी वर्षा देखने को मिला जिससे दिल्ली वासियो को भीषण गर्मी के प्रकोप से बहुत राहत मिली। तेज़ हवाओं ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। जिससे बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। IMD के अनुसार आज दिल्ली में पूरा दिन बादल छाए रहेंगे इस दौरान गर्जन के साथ जोरदार बारिश हो रही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानि 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ 3 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी-बिहार में भी बरसे बादल

उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगो को भीषण गर्मी के प्रकोप से बहुत राहत मिली है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में आज के दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। बारिश के दौरान तेज हवाएं चली। मौसम विभाग ने अररिया, कटिहार जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान IMD ने बताया कि अगले एक दो दिन में बिहार के कई जिलों में तेज बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

पंजाब में प्री-मानसून की दस्तक दे मिली राहत

पंजाब का मौसम इन दिनों पहले से बहुत बेहतर है और सोमवार को प्री-मानसून की दस्तक से लोगों को राहत मिली। लोगो को चिलचिलाती धूप और गर्मी के बहुत राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन व चार दिन के अंदर मानसून पंजाब में दस्तक दे देगा, जिससे प्रदेश में 28 व 29 जून को कुछ जगहों पर भारी बारिश भी होगी। IMD ने 30 जून और 1 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही अमृतसर व लुधियाना में लू का प्रकोप जारी रहा। इसके साथ ही फरीदकोट 44.5 डिग्री तापमान सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को भी लू का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है, लेकिन इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी भी की है और वीरवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी।

- विज्ञापन -

Latest News