WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान, चिलचिलाती गर्मी से मिल सकती है राहत

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है जिससे चिलचिलाती गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलने का अनुमान है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है जिससे चिलचिलाती गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने प्रदेश में तीन घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा में बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आज की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में बादल छाये रहेंगे और कई स्थानों पर तेज हवाओं और गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज शाम या रात में अंधड़ के साथ बारिश भी हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।

- विज्ञापन -

Latest News