Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिवाली से पहले मौसम का दिल्ली NCR को तोहफा, झमाझम हुई बारिश से प्रदूषण छूमंतर…AQI 100 तक गिरा

नेशनल डेस्क: दिवाली से पहले मौसम ने दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत दिलाई है। दिल्ली-एनसीआर में देर रात से अचानक हल्की बारिश हो रही है जिससे पिछले कई दिनों से राज्य में छाई धूल भरी धुंध अब छट गई है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने गुरुवार को संभावना जताई थी कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब भी शुक्रवार सुबह झमाझम बारिश हुई।

 

बारिश होने के साथ ही दिल्ली में दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार देर रात से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम) के साथ ही हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई।

 

गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी, बावल में बूंदाबांदी हुई है। वहीं राजस्थान के भिवाड़ी में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

बता दें कि प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में सरकार ने आर्टिफिशियल बारिश कराने की तैयारी भी कर ली थी। दिल्ली में 20 और 21 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराई जाएगी।

Exit mobile version