Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

500 का पेट्रोल भरवाने गए… कट गए 10000, हो जाएं सावधान

पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प‍िछले द‍िनों द‍िल्‍ली में ऐसा ही कुछ सामने आया है. यहां पर लोग गए तो पेट्रोल पंप पर 500 रुपये का तेल भरवाने के ल‍िए. लेक‍िन कैमरे की मेहरबानी से उनका 10000 रुपये का चालान कट गया। शायद ही ऐसा क‍िसी ने सोचा होगा, लेक‍िन द‍िल्‍ली में यह हकीकत में हुआ है। आपको बता दें द‍िल्‍ली में पीयूसी सर्ट‍िफ‍िकेट नहीं होने पर 10000 रुपये का चालान है।

बता दें दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट ड‍िपार्टमेंट की अनूठी पहल से पिछले एक महीने में ऐसा ही हुआ है। द‍िल्‍ली की ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने सीसीटीवी कैमरे के जर‍िये प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों पर लगाम लगाने का प्रयास क‍िया है। व‍िभाग की तरफ से दिल्ली के चार पेट्रोल पंपों से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू क‍िया गया है। इन पेट्रोल पंप पर लोग तेल भरवाने के ल‍िए जाते हैं। इस दौरान यहां लगा पर‍िवहन व‍िभाग का सीसीटीवी कैमरा उनकी नंबर प्‍लेट की फोटो खींच लेता है।

 

Exit mobile version