Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पश्चिम बंगाल की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों की मौत

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। जिससे आसपास के इलाके में आफऱा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। क्योंकि इमारत के मलबे में अभी कुछ और लोगों की दबे होने की आशंका है। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंग गई। उसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। विस्फोट में फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।

पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सुबह करीब 10 बजे धमाका हुआ। धमाके से फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग ढह गई। हादसा कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर नीलगंज के मोशपोल में हुआ है। जिस समय फैक्ट्री में धमाका हुआ, उस वक्त कई लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान फायर स्टेशन अधिकारी असीस घोष के ने बताया कि दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद 5 शवों को बरामद किया गया है।

Exit mobile version