Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2600 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा ‘गेंहूं’, सरकार ने किया ऐलान

Wheat Support Price

Wheat Support Price

Wheat Support Price : मध्यप्रदेश में अब गेहूं की 2600 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी और 15 मार्च से गेहूं उपार्जित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस संबंध में निर्णय किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन पूरे प्रदेश में एक साथ होगा, जिसके तहत 15 मार्च से खरीदी होगी। गेहूं की फसल कटाई पूर्ण नहीं होने तथा मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ये भी निर्णय किया है कि किसानों को मध्यप्रदेश सरकार 175 रूपये बोनस देगी। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए दो हजार 425 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गेहूं उत्पादक किसानों के हित में ये बड़ा निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य दो हजार 425 रूपये के अतिरिक्त 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में राज्य के किसानों से 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जायेगी।

प्रदेश में लगभग 80 लाख मेट्रिक टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19 हजार 400 करोड़ रूपये तथा बोनस की राशि 1400 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।

Exit mobile version