Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘अपना पता देना बेटी, मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी लिखूंगा’…जब भाषण बीच में रोक PM मोदी ने छोटी बच्ची पर लुटाया प्यार

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी ही उनको सबसे अलग बनाती है। पीएम मोदी बड़े से लेकर बच्चों तक दिलों में राज करते हैं। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। उसी दौरान भीड़ में एक बच्ची ने पीएम मोदी का स्केच हाथों में लेकर ऊपर उठाया।

 

पीएम मोदी की नजर स्केच लेकर खड़ी उस बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत कहा कि बेटी मैंने तुम्हारी ये तस्वीर देख ली है, तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो।

पीएम मोदी ने बच्ची से कहा कि मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, लेकिन बेटी थक जाओगी, तुम कब से खड़ी हो। पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं कि तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और ये मुझ तक जरूर पहुंच जाएगी। बेटी अपना पता उस पर लिख देना, मैं तुझे जरूर चिट्ठी लिखूंगा।

पीएम मोदी की बात सुनकर बच्ची के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं भाषण बीच में रोक एक छोटी बच्ची की भावना को समझना और उससे प्रधानमंत्री का बात करना लोगों को कापी भा रहा। लोग पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version