नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभी तक शादी क्यों नहीं की? वो कौन सी वजहें है जिसके चलते वे अब तक कुंवारे ही रह गए? ऐसे तमाम सवालों के जवाब राहुल गांधी ने खुद जयपुर में दिए जिसे सुन छात्राएं मुस्करा पड़ीं। जयपुर में महारानी कॉलेज में छात्राओं के साथ बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि आप अभी तक शादी क्यों नहीं कर रहे हो। साथ ही छात्राओं ने राहुल गांधी से उनके निजी जीवन को लेकर भी सवाल पूछे कि उनको क्या पंसद है क्या नहीं।
आपको खाने में क्या पसंद है?
आपकी फेवरेट घूमने की जगह कौन सी है?जब जयपुर में छात्राओं ने जननायक से पूछे कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल…
पूरा वीडियो: https://t.co/KpeTqH3Uum pic.twitter.com/hpILH97a4w
— Congress (@INCIndia) October 10, 2023
एक छात्र ने पूछा कि स्मार्ट और अच्छा दिखने के बावजूद आपने शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा
जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने काम और कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और अभी शादी के लिए कोई गुंजाइश नहीं । राहुल ने कहा कि मैं अभी अपने काम और कांग्रेस पार्टी में पूरी तरह उलझा हुआ हूं।
राहुल गांधी- करेला, मटर और पालक को छोड़कर हर चीज से कोई दिक्कत नहीं है। पसंदीदा गंतव्य या जगह के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि “वह जगह है जहां मैं नहीं गया हूं”. “मुझे हमेशा नई जगहें देखना पसंद है। छात्रों ने उनकी त्वचा की देखभाल की डेली रूटीन के बारे में भी पूछा जिस पर राहुल गांधी ने बताया कि वह अपना चेहरा सिर्फ पानी से धोते हैं और किसी क्रीम या साबुन का इस्तेमाल नहीं करते।
वहीं राहुल गांधी ने भारत जोड़ो का जिक्र किया और कहा कि उनका मकसद आम लोगों से जुड़ना है। मैकेनिकों और कुलियों से लेकर छात्रों और बढ़ई तक, उनका लक्ष्य जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से जुड़ना है। वहीं उन्होंने बातचीत के दौरान अपने लोकप्रिय मीम पर भी बात की। दरअसल इस मीम में “खत्म, टाटा, बाय-बाय” पर जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि कभी-कभी ऐसे वाक्यांशों का प्रयोग करना पड़ता है। वहीं जब छात्रों से बात करके राहुल गांधी जाने लगे तो उन्होंने मजाक में फिर दोहराया “खत्म, टाटा, बाय-बाय, इस पर सभी हंसने लग गए।