Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जहां Congress रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा : JP Nadda

जयपुरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा। वह सीकर के धोद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया,‘‘जहां-जहां कांग्रेस रहेगी, वहां-वहां भ्रष्टाचार रहेगा। जहां-जहां कांग्रेस रहेगी, वहां लूट होगी। जहां कांग्रेस होगी, वहां घोटाला, घपला, अत्याचार, व्यभिचार, छलावा और धोखा होगा.. जहां भाजपा का कमल होगा वहां विकास, तरक्की होगी और देश प्रदेश आगे बढ़ेगा।’’ उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर धाíमक ध्रुवीकरण और भाई को भाई से लड़ाने का आरोप लगाया।

जेपी नड्डा ने कहा, कि ‘आज राजस्थान की चर्चा धाíमक ध्रुवीकरण और भाई को भाई से लड़ाने को लेकर है. . हिन्दू-मुस्लिम के बीच में लड़ाई कराने का काम गहलोत सरकार ने किया कि नहीं किया?’’ भाजपा नेता ने कहा, कि ‘आज राजस्थान की पहचान भ्रष्टाचार के रूप में होती है.. राजस्थान की चर्चा बहू बेटियों के साथ अत्याचार के लिए होती है.. किसानों को धोखा देने के लिए होती है..दलित भाइयों के साथ अत्याचार के लिए होती है।’’ राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Exit mobile version