Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी पर आगबबुला हुआ पूरा देश…. हड़ताल पर डॉक्टर्स, जूनियर डॉक्टर्स ने इमरजेंसी ड्यूटी भी छोड़ी

Kolkata Doctor Murder: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसकी हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस खबर के बाद देशभर के डॉक्‍टर गुस्‍से में हैं और न्‍याय व सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। तो वही फेडरेशन ऑफ़ प्रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने देशभर में हड़ताल का ऐलान क‍िया है। इसके साथ ही संगठन ने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी है। तो वही आपको बता दे कि दूसरी ओर, जूनियर डॉक्टर की हत्या के खिलाफ पिछले तीन दिनों से कोलकाता में बवाल मचा हुआ है। इससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। लेकिन एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को सवाल उठ रहा है। वही हॉस्पिटल जैसा पब्लिक स्पेस, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं, वहां इस तरह की घटना होना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।

क्या हुआ था 9 अगस्त की रात

रिपोर्ट्स के अनुसार जूनियर डॉक्टर गुरुवार को हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही थीं। जूनियर डॉक्टर ने करीब 2 बजे उन्होंने अपनी टीम के कुछ डॉक्टर्स के साथ डिनर किया और फिर वह कुछ देर के लिए सेमिनार हॉल में आराम करने के लिए चली गईं। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला और अगले सुबह 6 बजे वह अर्द्धनग्न और मृत अवस्था में मिलीं। डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि जूनियर डॉक्टर की रेप कर हत्या की गयी है। बता दे कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर खून था गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान थे। होंठ, गर्दन, पेट, बाईं एड़ी और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान भी पाए गए। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को स्थानीय तला पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म और हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी।

अस्पताल में दिन भर चलता रहा प्रदर्शन

SFI समेत आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कई छात्र संगठन इस मुद्दे पर पार्टी की परवाह किए बिना एकजुट होकर दिनभर विरोध प्रदर्शन करते रहे। रविवार को सुपर संजय वशिष्ठ को हटाए जाने के बाद भी आंदोलनकारी अपनी मांगों से टस से मस नहीं हुए। वहीं जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि सुपर को हटाना आंखों में धूल झोंकने जैसा है। उन्होंने न्यायिक जांच, सीसीटीवी फुटेज का खुलासा करने की मांग समेत चार सूत्री लिखित मांग की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रिंसिपल, छाती और फेफड़े के मेडिसिन विभाग के प्रमुख को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने साफ कर दिया है कि जबतक यह मांग पूरी नहीं हो जाती, वे हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने समाज के प्रमुख लोगों से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।

बंगाल के इस अस्पताल में काउंटर बंद

बंगाल की राज्य सरकार के द्वारा संचालित किए जाने वाले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज भी आउटडोर काउंटर बंद हैं। इसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों के आउटडोर सेंटर में काम बंद रखने से स्वास्थ्य सुविधा बाधित हुई है।

ब्लूटूथ ईयरफोन से खुला मामला

आपको बता दे कि क्राइम सीन पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन मिला था। जिसके बाद CCTV फुटेज में आरोपी संजय रॉय सुबह 4 बजे सेमिनार हॉल में अंदर जाते हुए दिखाई दिया। इस दौरान उसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था। लेकिन कुछ देर बाद जब वह हॉल से बाहर आया तो उसके पास ईयरफोन नहीं था। पुलिस ने क्राइम सीन पर मिले ईयरफोन को सभी संदिग्धों के फोन से कनेक्ट करने की कोशिश की और वह संजय रॉय के फोन से कनेक्ट हो गया। पूछताछ के दौरान संजय ने रेप और मर्डर की बात कबूली।

रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ सिविक वॉलेंटियर,

जूनियर डॉक्टर की मौत की घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज में हंगामा मच गया। जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और एक सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जूनियर डॉक्टर की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि हत्या करने के पहले उनसे शराब पी। फिर सेमिनार हॉल में सो रही जूनियर डॉक्टर के साथ जबरदस्ती कर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह घर पहुंचा और फिर शराब पी और पॉर्न फिल्मी देखी। बाद में पुलिस ने हेड फोन के टुकड़े और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जुर्म कबूल करने के बावजूद आरोपी को कोई पछतावा नहीं है उसके चेहरे पर पश्चाताप का कोई शिकन नजर नहीं आ रहा है।

कोई माफी नहीं…कोलकाता रेप केस पर बोले सौरव गांगुली

RG मेडिकल कॉलेज की घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और घृणित भी है। ऐसे अपराधों के लिए कोई माफी नहीं है। प्रशासन को इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। दरअसल इस तरह की घटना कहीं भी हो सकती है। दुर्भाग्यवश, यह घटना एक अस्पताल में घटी। सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए। इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

Exit mobile version