Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सनातन धर्म की निंदा और अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : शिवराज

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने खरगोन जिले के सेंधवा में शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्र के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

शिवराज ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘सनातन धर्म सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है, जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं। आज हम सब प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि सनातन धर्म की ंिनदा और अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं। क्या कोई सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त करेगा। कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं सफल नहीं होने दिया जाएगा।’’ शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया सनातन परंपराओं को अपना रही है और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना इस परंपरा का हिस्सा है।

 

Exit mobile version