Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिला ने एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल में सुविधाओं की कमी, खराब सड़कों पर जताई चिंता 

Woman Delivers Baby Ambulance

Woman Delivers Baby Ambulance

Woman Delivers Baby Ambulance : गर्भावस्था संबंधी जटिलताओं से ग्रस्त 25 वर्षीय एक महिला ने एक चिकित्सक की मदद से उस समय एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया जब उसे यहां के एक ग्रामीण अस्पताल से पड़ोसी ठाणो जिले ले जाया जा रहा था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी हैं। महाराष्ट्र के पालघर जिले में वाडा ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यादव शेखरे ने कहा कि अस्पताल में प्रसव संबंधी इस प्रकार के नाजुक मामलों के प्रबंधन के लिए विशेष सुविधाओं का अभाव है।
उन्होंने कहा कि महिला को बेहतर देखभाल के लिए ठाणो के अस्पताल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को ‘‘सड़कों की खराब स्थिति’’ ने और जटिल बना दिया। उन्होंने कहा कि महिला कल्याणी भोये को तीव्र प्रसव पीड़ा होने पर उसका परिवार उसे 13 दिसंबर की सुबह ग्रामीण अस्पताल लाया था। अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने पाया कि भ्रूण की धड़कन अनियमित थी और बच्चे ने गर्भ में ही ‘मेकोनियम’ (मल) त्याग दिया था, जो अक्सर भ्रूण के संकट में होने का संकेत होता है।
चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए महिला को बेहतर उपचार के लिए 75 किलोमीटर दूर स्थित ठाणो सिविल अस्पताल में तुरंत रेफर कर दिया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिला को तुरंत एक चिकित्सक के साथ चिकित्सकीय उपकरणों से लैस एम्बुलेंस में ले जाया गया लेकिन सड़कों की खराब स्थिति और ऊबड़-खाबड़ इलाके के कारण यात्रा के 10 किलोमीटर बाद ही महिला का एम्बुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में मौजूद चिकित्सक ने एक स्वस्थ बच्चे के सुरक्षित जन्म में मदद की।
डॉ. शेखरे ने बताया कि प्रसव के बाद तत्काल देखभाल की आवश्यकता को देखते हुए एम्बुलेंस को वापस वाडा ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां मां और नवजात शिशु दोनों की चिकित्सकीय देखभाल की गई। उन्होंने बताया कि मां और बेटा दोनों खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अस्पताल में ऐसे मामलों के लिए आवश्यक विशेष सुविधाओं का अभाव है लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में हर दिन छह प्रसव होते हैं, जिनमें दो से तीन ऑपरेशन से होते हैं। डॉ. शेखरे ने दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर बुनियादी ढांचे और उपकरणों की आवशय़कता पर जोर दिया। उन्होंने चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘सड़कों की खराब स्थिति’’ के कारण महिला को ठाणो ले जाने की प्रक्रिया जटिल हो गई।
Exit mobile version