Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कामायनी एक्सप्रैस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, शिशु का नाम ट्रेन के नाम पर रखा गया

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद उत्साहित परिवार के सदस्यों ने नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर रखा दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्र कर रही थी, तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई। अधिकारी ने कहा कि उसी कोच में यात्र कर रही दो महिलाओं ने महिला यात्री की मदद की, जबकि एक पुरुष यात्री ने शिशु के जन्म के बारे में आरपीएफ को सचेत किया।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद नवजात और मां को उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार वालों ने एक्सप्रैस ट्रेन के नाम पर उसका नाम ‘कामायनी’ रखा है।

Exit mobile version