Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा की महिला कार्यकर्ताओ ने संसद के पास 15 स्थानों पर प्ले कार्ड लेकर प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती ऋचा पांडेय मिश्रा के नेतृत्व में नई दिल्ली आसपास 15 अलग अलग स्थानों पर खास कर कृषि एवं रेल भवनों के पास धन्यवाद मोदी जी प्ले कार्ड लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को महिलाओ को शासन में 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए धन्यवाद किया।

दिल्ली भाजप महिला मोर्चा की सह प्रभारी श्रीमती श्याम बाला, मोर्चा महामंत्री श्रीमती प्रियल भारद्वाज, श्रीमती सरिता तोमर एवं सुश्री वैशाली पोद्दार के साथ महिलाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर धन्यवाद मोदी जी प्ले कार्ड लेकर धन्यवाद किया।

श्रीमती ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक कदम से आज महिलाओं के अंदर बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में यह विधेयक चार बार पारित कराने के लिए जबरदस्त कोशिश की गई लेकिन महिलाओ के उत्थान की विरोधी कांग्रेस पार्टी और उसके परिवार उन्मुख क्षेत्रीय दलों के सहयोगियों ने सरकार के प्रयासों को विफल कर दिया था।

महिला मोर्चा अध्यक्षा ने कहा कि लोगों के बीच विपक्ष महिला आरक्षण बिल के बारे में गलत संदेश देकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन आज दिल्ली ही नहीं देश की जनता जान चुकी है कि महिलाओं के उत्थान के लिए अगर किसी ने सच में कुछ किया है तो वह मोदी सरकार है।

Exit mobile version