Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में शुरू होगा कामकाज

नई दिल्लीः संसद के आगामी विशेष सत्र में 19 सितंबर को गणोश चतुर्थी के दिन से नये संसद भवन में कामकाज शुरु होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है, लेकिन तैयारियों एवं चर्चा के हिसाब से बताया जा रहा है कि 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र की शुरुआत पुराने भवन से होगी। संसद के नए भवन में मंगलवार 19 सितंबर को गणोश चतुर्थी के दिन से कामकाज शुरु हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि नये संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में किया था और श्री मोदी ने ही उद्घाटन इसी वर्ष 28 मई को किया था। इस नये संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है और इस पर 862 करोड़ की लागत आई है। चूंकि नए संसद भवन में सरकार कामकाज की शुरुआत किसी ऐतिहासिक एवं बड़े कार्य से करना चाहती है। इसलिए चर्चा है कि महिला आरक्षण विधेयक, एक देश एक चुनाव विधेयक और समान नागरिक संहिता विधेयक लाया जा सकता है। यह भी चर्चा है कि संविधान में देश के नाम में इंडिया शब्द हटा कर केवल भारत शब्द रखने संबंधी विधेयक लाया जाए।

Exit mobile version