Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाइप लाइन जोड़ रहे मजदूर की करंट की चपेट आने से हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन को विद्युत हीटर मशीन से जोड़ रहे मजदूर की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के कलिंजरा गांव में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत बिछाई गई पाइप लाइन के ज्वाइंट को विद्युत हीटर मशीन से जोड़ते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। विजय कुमार बिंद (27) पुत्र सुरेंद्र बिंद निवासी चितईपुर, थाना गोपीगंज विगत कई वर्षों से कमलेश यादव ठेकेदार के अंदर रहकर वाटर पाइप लाइन के ज्वाइंट का कार्य करता था। शनिवार की शाम कलिंजरा सीतामढ़ी मार्ग पर दलित बस्ती के पास कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर पहुंचे उसके परिजन व रिस्तेदार ठेकेदार को बुलाने की मांग को लेकर जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version