नेशनल डेस्क: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर मुकाबला जारी है। इसी बीच सभी को आज आस है कि भारत इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। हर किसी की नजरें टीवी स्क्रीन पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीयों का जोश हाई है। सोशल मीडिया पर भी लोगों में मैच को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने भी भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
India, you already know what to do!#CWC2023#INDvsAUS#INDAUSfinal#WorldCupFinal2023#WorldCupFinal pic.twitter.com/BBVird3ynX
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 19, 2023
पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंडिया, तुम्हें पहले से पता है कि क्या करना है!’ दिल्ली पुलिस ने वीडियो में येलो लाइट को दिखाते हुए भारतीय टीम को बधाई भी दी है। वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘भारत को पता है…येलो पर, आपको सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन चलते रहना है।’ इसके बाद आगे लिखा आता है, ‘गो इंडिया गो’।
इससे पहले, अहमदाबाद पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, इसमें लोगों को फाइनल मैच के लिए ब्लैक मार्केट टिकटों की खरीद के खिलाफ सलाह दी गई थी। लोगों से कहा गया कि वो इस तरह की टिकट खरीद की किसी भी गतिविधि में शामिल न हों। अहमदाबाद पुलिस ने लिखा, ‘आइए भारत के समर्थन में एकजुट हों, “ब्लीड ब्लू करने का समय आ गया है!” जोर शोर से अपना उत्साह व्यक्त करें…आइए, मिलकर ब्लैक टिकटिंग प्रथा में किसी भी संलिप्तता को दृढ़ता से अस्वीकार करें।’ वहीं सभी भारत को जीत के लिए सुभकामनाएं दे रहे हैं।