Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

असम में चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित, इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गईं

गुवाहाटी। असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इस दौरान राज्य में करीब सात घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं। राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं। पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका है जब मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं।
शुक्रवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा गया कि ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी लिखित परीक्षा आयोजित कराने तथा सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाली कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए’’ मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और मोबाइल डेटा सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं। इसमें कहा गया कि इस अवधि के दौरान टेलीफोन लाइन पर आधारित ‘ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी’ और ‘वॉयस कॉल’ की सेवाएं चालू रहेगी।

आदेश में कहा गया कि अधिसूचना का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के प्रासंगिक प्रावधान के तहत दंडनीय होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (एसएलआरसी) के अंतर्गत हो रही प्रतियोगी परीक्षा 28 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जा रही है। असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कुल 5,023 पदों पर भर्ती होगी।

राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया मंच‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एनएफआर ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। एसएलआरसी के तहत तृतीय श्रेणी के पदों पर लिखित परीक्षा 15 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी और इस दौरान भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई थीं।

Exit mobile version