Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

माफिया सुधीर सिंह पर चला योगी सरकार का डंडा, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

गोरखपुरः प्रदेश में योगी सरकार की माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे ही एक मामले में जिले के गीडा थाना क्षेत्र के गैंगस्टर, जिले टॉप टेन और यूपी के टॉप 61 माफिया की सूची में शामिल सुधीर सिंह (Mafia Sudhir Singh) की 100 करोड़ पांच लाख की संपत्ति प्रशासन ने जब्त कर ली है। यह कार्रवाई कालेसर में हुई है, वहीं अभी इस माफिया के खिलाफ और भी कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है करीब चार सौ करोड़ की संपत्ति पर प्रशासन की नजर है। सुधीर सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 29 मामले दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिता के हत्यारों से बदला लेने के जुनून में सुधीर सिंह देखते देखते टॉप माफिया बन गया। रंगदारी मांगना, लोगों की जमीन कब्जा कर लेना इसकी आदत बन गई। यह पिपरौली ब्लॉक का प्रमुख भी रहा और सहजनवा विधान से 2022 में बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। इसके खिलाफ गोरखपुर में हत्या, हत्या की धमकी, जबरन वसूली, कब्जे जैसे कुल 29 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।

फिलहाल गोरखपुर जेल में बंद है। इस संबंध में एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मारपीट, लूट, डकैती, हत्या व हत्या का प्रयास जैसे, अपराध कर सम्पत्ति अर्जित करने वाले इस माफिया के खिलाफ, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके लगभग 100 करोड़ 5 लाख रुपए की सम्पत्ति को जब्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें : पुलिस ड्यूटी में जल्द तैनात किए जाएंगे भारतीय नस्ल के कुत्ते

अभियुक्त सुधीर सिंह अपराध के माध्यम से अर्जित धन से अपने व अपने परिजनों के नाम से अवैध संपत्ति करीब 81.5 डिसमिल जमीन को, राजस्व टीम नायब तहसीलदार सहजनवा के द्वारा क्षेत्राधिकार कैम्पियरगंज रत्नेश्वर सिंह व थानाध्यक्ष गीडा रतन कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। इसमें माफिया सुधीर सिंह की जमीन करीब 21 डिसमिल, सुधीर सिंह की पत्नी पूनम सिंह की जमीन करीब 44.5 डिसमिल, भाई स्व0 उदयवीर सिंह की जमीन करीब 18 डिसमिल जब्त की गई है। सुधीर सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 29 मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version