Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आप जानकर हैरान होंगे कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ में पिछले दस सालो में कितना दान दिया है जानने के लिए पढ़े

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये की धनराशि का चेक भेंट किया। अंबानी समय-समय पर मंदिर समिति को धनराशि दान करते रहते हैं। बीते 10 सालों की बात की जाए तो अंबानी मंदिर समिति को 15 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भेंट कर चुके हैं। बीते साल और इस साल अंबानी ने पांच-पांच करोड़ की राशि दान की है। समिति के अधीन 47 मंदिर, 24 गेस्ट हाउस, संस्कृत महाविद्यालय एवं विद्यालय हैं। करीब 700 कर्मचारियों के वेतन-भत्ते का खर्च है।

अंबानी परिवार द्वारा दिया दान मंदिर कोष में जमा किया जाता है, जिससे अनेक खर्चे किए जाते हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि सभी गेस्ट हाउसों में न्यूनतम रेट पर कमरे उपलब्ध हैं। विद्यालयों में छात्रावास, भोजन और शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था है। मिति की आय की तुलना में उतना ही व्यय भी होता है। समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 10 सालों में मुकेश अंबानी द्वारा करीब 15 करोड़ की धनराशि बीकेटीसी को दान दी गई है।

Exit mobile version