Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवक की चाकू मारकर की हत्या, वारदात CCTV में कैद

पलवल (कुलवीर दीवान): पलवल सिटी थाना क्षेत्र गुप्ता गंज में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक युवक को ढेर कर चाकू मारने और उसके बाद फिर काफी संख्या में एकत्रित हुए लोगों के द्वारा युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पलवल जिला अस्पताल की मोर्चरी के सामने बैठे हुए लोग गुप्ता गंज में चाकूबाजी की घटना में मारे गए अशोक पुत्र जगदीश का पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हुए हैं। पलवल सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेनू देवी तथा अन्य पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम की कार्रवाई मैं कागजी करवाई में लगे हुए हैं। पीड़ित परिवार चलो ने बताया कि मृतक जगदीश जिसकी उम्र करीब 25- 26 वर्ष है जो गुप्ता गंज में ही चाउमीन का काम करता है। रात्रि में वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रास्ते में घेर कर उसे चाकू से गोतिया परिवार के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पलवल सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेनू देवी से जब इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

Exit mobile version