Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM MODI आज करेंगे ‘जेड मोड़’ सुरंग का उद्घाटन

Z-Morh Tunnel

Z-Morh Tunnel

Z-Morh Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जेड मोड़ सुरंग के खुलने से कश्मीर घाटी में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिलेगा। यह सुरंग श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है। सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगा। यह लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगा।

जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा। जेड मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगरी को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को होने वाले जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर पुंछ जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खासकर जिले के मुख्य मार्गों पर विशेष नाके लगाए गए हैं और वाहनों की जांच की जा रही है। यह सुरक्षा-व्यवस्था इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पुंछ भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास स्थित है। यहां पिछले कुछ समय में आतंकवादी गतिविधियां भी देखने को मिली हैं।

 

Exit mobile version