Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maharashtra Election : वोटिंग करते समय भावुक हो पड़े जीशान सिद्दीकी, पहली बार अकेले किया वोटिंग इसके साथ कई अभिनेता भी वोटिंग किए

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कुल 288 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सभी सीटों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं। आयोग ने मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति और उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक व्यापक प्रचार अभियान भी चलाया है जिसमें मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गयी है।

चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को तैनात किया गया है। आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र तक उन्हें पहुंचाने के लिए नि:शुल्क वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा भी उपलब्ध करायी है। मतदान होने की वजह से मुंबई और राज्य के अन्य शहरों में आज ड्राई डे घोषित किया गया है।

महाराष्ट्र विस चुनाव में 11 बजे तक 18.14 % हुआ मतदान

अहमदनगर – 18.24 %
अमरावती – 17.45 %
औरंगाबाद – 18.98 %
बीड – 17.41 %
भंडारा – 19.44 %
गड़चिरोली – 30 %
कोल्हापुर – 20.59 %
मुंबई शहर – 15.78 %
मुंबई उपनगर – 17.99 %
नागपुर – 18.90 %
नासिक – 18.71 %
पुणे – 15.64 %
रत्नागिरि – 22.93 %
ठाणे – 16.63 %

पिता के बिना पहली बार डाला वोट
बाबा सिद्दीकी के बेटा जीशान सिद्दीकी ने कहा कि, “पहली बार, मैं अकेले वोट देने आया हूं। मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) अब नहीं रहे। यह अलग बात है, लेकिन यह करना होगा। मुझे पता है कि मेरे पिता मेरे साथ हैं। मैंने अपना दिन सुबह कब्रिस्तान जाकर शुरू किया। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के सभी लोगों को वोट करना चाहिए।”

Riteish Deshmukh
महाराष्ट्र में बनेगी मविआ की सरकार, रितेश देशमुख ने वोट डालने के बाद किया दावा। रितेश देशमुख ने पोलिंग बूथ के बाहर आकर मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र के मतदाताओं से वोटिंग करने की भी अपील की। साथ ही आगे कहा कि, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बना रही है। उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने भी वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी मतदाताओं को वोट देने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का इस्तेमाल करना है। आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है जो कि बड़ा डिफरेंस पैदा कर सकता है।

Shaktikanta Das
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने परिवार के साथ किए वोटिंग। मालाबार हिल विस क्षेत्र के एक्टिविटी स्कूल मतदान केंद्र पर वोटिंग किया। दास ने मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं की सराहना की। विधानसभा चुनाव का दौर जहां पर जारी है वही पर इधर बॉलीवुड से लेकर बड़े बड़े बिजनेस भी वोटिंग कर रहे है।

चुनाव आयोग को दी बधाई
दास ने वोट डालने के बाद कहा कि, “(मतदान केंद्र पर) व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं। मैं चुनाव आयोग को तहे दिल से बधाई देता हूं। बड़ी संख्या में मतदान करने की उम्मीद है।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एग्जिट पोल पूरे राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं। मीडिया हाउस महाराष्ट्र के लिए ये चुनावी भविष्यवाणियां आज शाम 6.30 बजे से प्रसारित कर सकेंगे।

राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना तथा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सत्ता गठबंधन महायुति और कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) और राकांपा (शरद पवार) के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के गठबंधन के बीच है। इस चुनाव में पहली बार शिवसेना और राकांपा के दो धड़े आमने-सामने हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए 9,70,25,119 मतदाताओं का नाम पंजीकृत है। जिनमें 5,00,22,739 पुरुष, 4,69,96,279 महिला तथा 6101 उभयलिंगी मतदाता हैं। इसके अलावा 1,16,355 सेवा मतदाता, 18 से 19 वर्ष की आयु वाले 22.2 लाख से अधिक युवा मतदाता हैं जो इस बार पहली बार मतदान करेंगे।

राज्य में आज 6.41 लाख से अधिक दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 12.43 लाख से अधिक मतदाता तथा शतायु वाले 47,392 मतदाता अपने मताधिकार को इस्तेमाल करेंगे। मतदान के सुचारू रूप से निष्पादन के लिए आयोग ने 1,64,996 बैलट यूनिट, 1,19,439 कंट्रोल यूनिट और 128531 वीवीपीएटी मशीनों से लैस 1,00427 मतदान केंद्र स्थापित किये हैं।

महाराष्ट्र में इस बार मतदाताओं के मतदान के लिए 1,011,186 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 57,582, शहरी क्षेत्रों में 42,604 और मॉडल मतदान केन्द्र की संख्या 633 है। जबकि पिछली विधानसभा के चुनाव में आयोग ने 96,653 मतदान केन्द्र बनाये गये थे।

विधानसभा की सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए), बीएसपी, AIMIM और अन्य छोटी पार्टियों ने भी दोनों मोर्चो के सामने चुनौती खड़ी की है। चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे (शिवसेना), उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (भाजपा) अजीत पवार (राकांपा-एपी), आदित्य ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी), अमित ठाकरे (मनसे), रोहित पवार (राकांपा-एसपी), युगेंद्र पवार (राकांपा-एसपी), विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस), बाला नंदगांवकर (मनसे), बच्चू कडू (महापरिवर्तन अघाडी), पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस), दिलीप वलसे पाटिल (राकांपा-एपी), जितेंद्र अवध (राकांपा-एसपी) और राधाकृष्ण विके पाटिल (भाजपा ) शामिल हैं। राज्य की नांदेड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर आज ही मतदान कराया जा रहा है।

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 14 राज्यों की विभिन्न सीटों पर उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Exit mobile version