Palampur : कंदवाड़ी आश्रम में महा अवतार स्वामी संग प्रेम कुमार धूमल ने खेली फूलों की Holi

Spread the News

पालमपुर (गौरव जैन) : पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गुरुवार को पालमपुर कंदवाड़ी मैं पहुंचकर महा अवतार स्वामी श्री अमर ज्योति जी महाराज के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान यहां पर राज्यसरीय नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई, जिसमें विशेष रूप से भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री अंतिम नाम अर्जुन राम मेघवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहां आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे नृत्य दलों ने हिमाचली संस्कृति को प्रोत्साहित करते हुए नृत्य पेश किए।

इस दौरान हिमाचली नाटी जमाकड़ा डांस फोक डांस करवाया गया जिसमें क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर आने वाले नृत्य दलों के साथ-साथ कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने वाले तमाम नृत दलों को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां पहुंचे मुख्य अतिथियों गणमान्य लोगों को की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नृत्य करते हुए नृत्य दलों के साथ यहां पहुंची संगत ने भी नाचते गाते झूमते हुए फूलों की होली खेली। एक-दूसरे पर फूल बरसा कर रंगो के इस पर्व का आनंद उठाया।