विज्ञापन

‘लापता’ सीएम हेमंत सोरेन रांची में दिखें, मंत्री व विधायकों संग कर रहे हैं बैठक, पत्नी कल्पना सोरेन भी दिखीं

हेमंत सोरेन कहां हैं? बीजेपी ने सोशल मीडिया पर सीएम लापता के बैनर लगाए। ढूंढ़ने वाले को ग्यारह हजार रुपए का इनाम।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने के खबरों के बीच अब विराम लगया है। क्योंकि सीएम अब मिल गए हैं। वह रांची से अपने आवास से बाहर निकले। इससे पहले कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन कहीं मिल नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री रांची स्थित सरकारी आवास पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। साथ ही सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं मौजूद।

प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री अचानक गायब हो गए हैं। उन्हें ढूंढने के लिए ED के अधिकारी और दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ED की रिक्वेस्ट पर दिल्ली पुलिस वे झारखंड के दिल्ली CM आवास पर छापामारी की और वहीं पर तलाश में चप्पा-चप्पा खंगाला।
जब वहां पर कुछ नहीं मिला तो ED अधिकारी कोठी में खड़ी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की BMW गाड़ी ही जब्त करके ले गए। हालांकि ED के अधिकारियों ने गाड़ी को जब्त किए जाने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। बता दें कि 31 जनवरी को दूसरे दौर की CM हेमंत सोरेन से ED ने पूछताछ करनी है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फाइल फोटो

रांची से 27 जनवरी को दिल्ली के निकले थे CM

झारखंड के CM हेमंत सोरेन 27 जनवरी को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वह अभी तक अपने दिल्ली आवास पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने रांची से दिल्ली रवाना होने से पहले ED को एक मेल भी भेजी थी कि जो उनसे 2ज जनवरी को जो 7 घंटे पूछताछ हुई थी उसकी वीडियो वह तैयार रखें।

इतना ही CM हेमंत सोरेन ने ED को भेजे गए इस e-mail में 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे के बाद उनसे होने वाली पूछताछ के लिए अपने रांची स्थित आवास पर किए जाने की सहमति भी दी है। इसी बीत झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि है कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर करवा रही है और यह कानून का घोर उल्लंघन है।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की झारखंड ईकाई ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री अपनी जगह सही हैं तो फिर वह भाग क्यों रहे हैं। ED के सवालों के जवाब दें। लेकिन वह ED का सामना करने की बजाय पिछले 18 घंटों से गायब और फरार हैं।

हेमंत सोरेन कहां हैं? बीजेपी ने सोशल मीडिया पर सीएम लापता के बैनर लगाए

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं? इस सवाल पर रांची से लेकर दिल्ली तक हलचल है। ईडी की टीम सोमवार देर रात तक दिल्ली में उनके आवास और अन्य ठिकानों पर उनकी तलाश करती रही। दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया कि सीएम निजी काम से दिल्ली गए हैं और मंगलवार को लौट आएंगे।

इधर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने ‘‘सीएम लापता’’ के बैनर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तो सोशल मीडिया एक्स पर एलान किया है कि 40 घंटे से लापता सोरेन को ढूंढ़ने वाले को वह अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपए का इनाम देंगे।

मरांडी ने एक्स पर लिखा, ‘‘झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील: हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केन्द्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले क़रीब चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं। यह न र्सिफ़ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए ख़तरा है, बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज़्ज़त, मान-सम्मान भी ख़तरे में है। जो कोई भी बिना विलम्ब हमारे इस ‘‘होनहार’’ मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लायेगा, उसे मेरी तरफ़ से ग्यारह हज़ार रूपये का इनाम दिया जायेगा।‘‘

Latest News