Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi के 85 प्रतिशत करदाताओं को मिलेगा छूट का लाभ : Sudhanshu Trivedi

Sudhanshu Trivedi

Sudhanshu Trivedi

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता Sudhanshu Trivedi ने रविवार को आम बजट 2025-26 की तारीफ की। उन्होंने इसे दिल्ली के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के करीब 85 प्रतिशत करदाताओं को अब आयकर नहीं देना होगा। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘भारत का बजट सर्व समावेशी, समाज के हर वर्ग को आर्थिक शक्ति प्रदान करने वाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला एक युगांतकारी बजट है। इस बजट में किसानों से लेकर मध्यम वर्ग के लिए आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया गया है।’ उन्होंने दावा किया कि इस बजट से दिल्ली को काफी लाभ मिलेगा। दिल्ली में मेट्रो का जाल पिछले 10 साल में करीब दोगुना हुआ है। इस बजट से मध्यम वर्गीय लोगों को फायदा मिला है। सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को आयकर से मुक्त कर दिया है। दिल्ली में लगभग 85 प्रतिशत करदाताओं को किसी भी तरीके का टैक्स नहीं देना होगा। यानी सीधे-सीधे एक करोड़ लोगों को फायदा होगा। दिल्ली के बुजुर्ग, जो किराए की आमदनी पर निर्भर रहते हैं। अब उनको भी राहत मिलेगी। छह लाख रुपये तक की सालाना आय पर उनका टीडीएस नहीं कटेगा।’

सरकार ने अर्बन डेवलपमेंट के ऊपर विशेष फोकस किया है
भाजपा नेता ने कहा, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का भाषण प्रारंभ किया तो उन्होंने छह फोकस एरिया बताए। इसमें अर्बन डेवलपमेंट भी था। पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने अर्बन डेवलपमेंट के ऊपर विशेष फोकस किया है। दूसरा फोकस पावर पर रहा। अगर भारत को विकसित देश बनना है और शहरी क्षेत्रों को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ना है तो अर्बन डेवलपमेंट और पावर महत्वपूर्ण कारक होते हैं।’ शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया। बजट में मध्यम वर्ग के करदाताओं का विशेष ख्याल रखा गया है। वेतनभोगियों को 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

Exit mobile version