विज्ञापन

महरौली विधानसभा से आप ने बदला उम्मीदवार, नरेश यादव की जगह इनको दिया टिकट

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नरेश यादव ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद पार्टी ने महरौली की मौजूदा पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी के पति महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। दरअसल, आप के मौजूदा विधायक.

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नरेश यादव ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद पार्टी ने महरौली की मौजूदा पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी के पति महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। दरअसल, आप के मौजूदा विधायक नरेश यादव ने 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से आज इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक वह 2016 के बेअदबी मामले में बरी नहीं हो जाते, चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज अरविंद (केजरीवाल) से मुलाकात के बाद मैंने उनसे कहा कि जब तक कोर्ट मेरे मामले का निपटारा नहीं कर देता, मैं पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा। जब तक मैं बाइज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। इसलिए मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दिया जाए। मैं महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा। मैं केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।‘

उनके इस कदम के बाद से ही पार्टी ने नए उम्मीदवार के नाम पर विचार करना शुरू कर दिया था। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद महेंद्र चौधरी को महरौली से उतारने का फैसला किया गया।

Latest News