अंबाला : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री Anil Vij ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक बार फिर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मेरी कोई हैसियत नहीं है’। अनिल विज ने पुष्पा फिल्म के आईकॉनिक अंदाज में अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा, ‘मैं कुछ नहीं बोलता हूं, मेरी कोई हैसियत नहीं है’।
मैं जो बोलता हूं आत्मसम्मान से बोलता हूं। मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की है और आगे भी जारी रहेगी।’ इससे पहले अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं नहीं बोलता मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।’ उन्होंने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह देश को ‘बेचारा‘ मानती हैं, खुद को राजा और हमें गुलाम मानती हैं। अंग्रेज 1947 में देश छोड़कर चले गए, लेकिन इन लोगों के अंदर से नहीं गए।
इन्हें शर्म आनी चाहिए और पूरे गांधी परिवार को राष्ट्रपति से झुककर माफी मांगनी चाहिए। विज ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘झूठ बोलना और झूठे आरोप लगाना भी एक अपराध है। अगर कोई झूठे आरोप लगाकर पैनिक फैलाता है, तो वह भी अपराध की कैटेगरी में आता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। मैंने पहले भी दावा किया था और अब भी यही कहूंगा।