Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bihar Politics : हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा विधायक दल की बैठक के बाद मांझी बोले, जहां मोदी, वहां हम

पटना। बिहार की राजनीति में बढ़े तापमान के बीच शनिवार को बैठकों का दौर जारी रहा। इस बीच, चार विधायकों की पार्टी हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (हम) के विधायक दल की भी शनिवार शाम बैठक हुई। बैठक में सभी विधायकों ने एनडीए के साथ रहने की बात कही। मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद संतोष कुमार मांझी ने कहा कि बैठक में सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि ‘जहां मोदी वहां हम।‘ इससे साफ है कि मोर्चा एनडीए के साथ रहेगा।

इधर, सूत्रों का दावा है कि महागठबंधन की ओर से भी मांझी को अपने पाले में लेने की कोशिश होती रही, लेकिन मांझी अभी तक एनडीए के साथ बने हुए हैं। मांझी के घर के बाहर पोस्टर लगा दिया गया है। इस पोस्टर में लिखा है बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है। इससे साफ है कि इस उठापटक के बीच अब हम अहम भूमिका में है।

Exit mobile version