Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bihar : Rahul Gandhi एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे

Bihar

Bihar

Bihar : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचे।

राहुल गांधी यहां के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, इससे पहले गांधी कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के घर जा सकते हैं जिनका पुत्र अयान जाहिद खान तीन फरवरी को पटना के गर्दनी बाग इलाके में खान के आधिकारिक आवास पर मृत पाए गए थे। एक महीने से भी कम समय में राहुल गांधी का पटना का यह दूसरा दौरा है। वह इससे पहले 18 जनवरी को पटना आए थे और यहां उन्होंने ‘‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’’ को संबोधित किया था तथा कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की थी।

इससे पहले, राहुल गांधी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

Exit mobile version