जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 115 सीटें जीती है जबकि कांग्रेस 68 सीटें जीत चुकी हैं और एक सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं।
मतगणना में अब तक प्राप्त 198 नतीजों के अनुसार दलीय स्थिति इस प्रकार है–
भाजपा –115
कांग्रेस –68 , एक पर बढ़त
भारतीय आदिवासी पार्टी–03
बहुजन समाज पार्टी (बसपा)–02
राष्ट्रीय लोकदल –01
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी–01
निर्दलीय– 08
उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली 16वीं विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर गत 25 नवंबर को मतदान हुआ। करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था।