Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्र ने पंजाब कांग्रेस के 3 पूर्व नेताओं को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के 3 पूर्व नेताओं को केंद्र सरकार ने ‘वाई’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई है जिसके तहत इनकी सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों के कमांडो तैनात रहेंगे। सूत्रों ने वीरवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इन 3 नेताओं में से 2 भाजपा में शामिल हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि विक्रमजीत सिंह चौधरी, उनकी मां करमजीत कौर चौधरी और तजिंदर सिंह बिट्ट को केंद्रीय खुफिया एजैंसियों द्वारा खतरे का पता चलने के कारण ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। करमजीत कौर और बिट्ट हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ को गृह मंत्रलय (एमएचए) द्वारा सुरक्षा कवर प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को हाल ही में कांग्रेस ने कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था। विक्रमजीत की मां करमजीत कौर चौधरी 20 अप्रैल को भाजपा में शामिल हो गई थीं। कांग्रेस सचिव बिट्ट भी उसी दिन भाजपा में शामिल हो गए थे। बिट्ट को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का करीबी सहयोगी माना जाता था। ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत लगभग 4-5 सशस्त्र कमांडो पंजाब में यात्र के दौरान तीनों राजनेताओं में से प्रत्येक की सुरक्षा करेंगे। उम्मीद है कि सीआरपीएफ जल्द ही तीनों नेताओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेगी।

Exit mobile version