Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chief Minister Yogi पहुंचे काशी, हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण कर लिया जायजा

Chief Minister Yogi

Chief Minister Yogi

वाराणसी : Chief Minister Yogi शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। उन्होंने महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हो रही भीड़ का हेलीकॉप्टर द्वारा जायजा लिया है। इस दौरान वह काशी तमिल संगमम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी में काशी-तमिल संगमम (केटीएस) 3.0 का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वह नमो घाट पहुंचे। इस दौरान बाहर से आए डेलिगेशन के लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई है। इसके पहले उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर काशी की भीड़ का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्सी से नमो घाट तक घाटों पर महाकुंभ की भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है

दरअसल, महाकुंभ के अवसर पर वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारण गलियों में जाम के हालात बन रहे हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से शहर के प्रमुख क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। उनके दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हैं और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं।
ज्ञात हो कि 15 से 24 फरवरी तक वाराणसी में काशी तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न मंत्रलयों और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित सांस्कृतिक पहल का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंध का उत्सव मनाना और उसे मजबूत करना है।

लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है

केटीएस दोनों क्षेत्रों के विद्वानों, विद्यार्थियों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आने, अपने ज्ञान, संस्कृति और सवरेत्तम प्रथाओं को साझा करने और एक-दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना चाहता है। इस बार यह आयोजन और खास है क्योंकि पहली बार, प्रतिभागियों को प्रयागराज में महाकुंभ देखने और अयोध्या के राम मंदिर का दौरा करने का मौका मिलेगा।
प्रयागराज महाकुंभ के बाद काशी में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार भीड़ बढ़ने के कारण यातायात की समस्या बढ़ रही है। वाराणसी से प्रयागराज जाने वाला रास्ता हो या फिर पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों को प्रयागराज से कनेक्ट करने वाली रिंग रोड, हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। काशी रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version