Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में CM मान, ‘आप’ नेताओं ने शहीद भगत सिंह के गांव में रखा उपवास

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में एक-दिवसीय अनशन के लिए शहीद भगत सिंह नगर जिले के खटकर कलां में एकत्र हुए। ‘आप’ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी सामूहिक उपवास का आह्वान किया था। खटकर कलां महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है।

केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, लालजीत सिंह भुल्लर, अनमोल गगन मान और गुरुमीत सिंह खुदियां, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान तथा आनंदपुर साहिब सीट से ‘आप’ उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग, फतेहगढ़ साहिब से पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और ’आप’ की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बुध राम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे। ‘आप’ के कुछ स्वयंसेवकों को केजरीवाल की तस्वीर लिये देखा गया, जिनमें उन्हें सलाखों के पीछे दिखाया गया है।

सीएम मान ने अपने ट्वीट में लिखा…
आज देश की तानाशाही सरकार के विरोध में और हमारे क्रांतिकारी नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खतराक कलां में विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ एक दिवसीय उपवास रखा गया।

सीएम मान ने कहा- लोकतंत्र को नष्ट करने वालों से देश को बचाना बहुत जरूरी है… लोकतंत्र को बचाने के लिए बड़ी संख्या में आने के लिए आप सभी का धन्यवाद…

इन्कलाब जिंदाबाद

Exit mobile version