Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तेलंगाना में पहली बार लहराया कांग्रेस का झंडा

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपनी लोकप्रियता का जाेरदार प्रदर्शन करते हुये हिन्दी भाषी तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत दर्ज की।

तेलंगाना सहित चार राज्यों के चुनावों की मतगणना में भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में झटका लगा और उसने इन दोनों राज्यों में अपनी सरकार गवां दी लेकिन पार्टी ने दक्षिण के एक महत्वपूर्ण राज्य तेलंगाना में एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब उसने राज्य के गठन के बाद से 10 साल लगातार सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को उखाड़ फेंका।

भाजपा, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के रथ पर सवाल होकर चारों राज्यों में चुनाव लड़ा, उसने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीनी और अपने पुराने गढ़ मध्यप्रदेश में इस बार अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और पार्टी सत्ता विरोधी लहर के आकलनों काे झुठलाते हुये दो तिहाई से भी अधिक सीटें जीतने की ओर अग्रसर है।

चारों राज्यों की गणना के रुझानों के अनुसार 230 सदस्यीय मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में अब तक भाजपा ने 141 सीटें जीती थीं और 24 सीटों पर आगे थीए जबकि राज्य में कांग्रेस 45 सीटों पर विजय हासिल की है और 19 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राजस्थान में कुल 199 सीटों पर हुये चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीत ली हैं, जबकि इस समय सत्तारूढ़ को 68 सीटों पर विजय प्राप्त हो चुकी और एक सीट पर उसका उम्मीदवार आगे चल रहा है।

छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार 40 सीट जीत चुके हैं और 14 पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस 30 सीटें जीत चुकी है और 05 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

Exit mobile version