Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Elections : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 730 से अधिक मामले दर्ज

Delhi Elections

Delhi Elections

Delhi Elections : दिल्ली में पांच फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में यहां लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन को लेकर 730 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले सात जनवरी से 26 जनवरी के बीच दर्ज किये गये। सात जनवरी को यहां आदर्श आचार संहिता प्रभाव में आयी थी। एक बयान के मुताबिक इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 22,857 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव से पहले पुलिस ने सीमा नाकों पर सतर्कता बढ़ा दी है तथा हथियारों, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी समेत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है।

364 अवैध आग्नेया और 445 कारतूस जब्त किए हैं
बयान के अनुसार दिल्ली पुलिस ने एमसीसी के कथित उल्लंघन के 738 मामले दर्ज करने के साथ ही 364 अवैध आग्नेया और 445 कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने 1.8 करोड़ रुपये से अधिक की 61,610 लीटर शराब, 72 करोड़ रुपये से अधिक का 156.411 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए हैं। बयान में कहा गया है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 6.36 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

Exit mobile version