Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांग्रेस का पंजा पता नहीं कहां कहां जाकर करता है लूट-मोदी

बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति करने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस का पंजा पता नहीं कहां कहां जाकर लूट करता है और इसकी कहीं भी हाथ मारने की आदत हो गई हैं।

मोदी बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतू में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा “मैं घरों में नल कनेक्शन देने के लिए पैसा भेजता हूं, कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का काम करते हैं। कहीं भी हाथ मारने की पंजे की आदत हो गई है। बाड़मेर-जैसलमेर में जल जीवन मिशन का काम नहीं हुआ और पेमेंट भी हो गया।” उन्होंने कहा कि गरीब को धोखा देने वाली कांग्रेस को सरकार में रहने का कोई हक नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राजस्थान को जिस तरफ ले जा रही है उससे राजस्थान की संस्कृति ही खतरे में पड़ जायेगी, इसकी सुरक्षा के लिए अब भाजपा जरुरी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को महिला अत्याचार के मामले सबसे आगे ला दिया हैं, बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया हैं। मासूम बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं और वे कांग्रेस विधायक महिलाों के खिलाफ खुलकर के बयानबाजी करते हैं, जब मुख्यमंत्री ही ऐसे हो जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दे, तो अत्याचारियों के हौंसले बुलंद हो जाते हैं। कांग्रेस के मंत्री विधानसभा में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर महिला अपराध की पैरवी करे तो अपराधिाये के होँसले बढ़ जाते है। उन्होंने कहा कि यह नारी का सम्मान करने वाले वीरों का अपमान किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों के सम्मान में उन्हें टिकट भी देती है। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि इसलिए पूरा राजस्थान कह रहा है, बहन-बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान।

Exit mobile version