Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगर बिहार में समय से पहले चुनाव हुआ तो जनसुराज तैयार : प्रशांत किशोर

Prashant Kishor

Prashant Kishor

पटना। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने आज दावा किया कि यदि बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव हुआ तो उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि यदि बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव हुआ तो उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि उन्होंने बिहार में समय से पहले चुनाव की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए आतुर हैं।

पीके ने कहा कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि नीतीश कुमार जल्दी चुनाव कराएंगे क्योंकि वह एक दिन पहले भी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहेंगे। लेकिन, एक बात तय है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार के ये आखिरी दिन है और आखिरी दिन तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने की पूरी कोशिश करेंगे।

Exit mobile version