Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजली विभाग ने संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद के आवास का किया निरीक्षण

Ziaur Rahman Burke

Ziaur Rahman Burke

संभल : संभल के दीपा सराय इलाके में बिजली विभाग ने बृहस्पितवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद Ziaur Rahman Burke के आवास की जांच की। इस दौरान इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। पत्रकारों से अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिरीष चंद्र ने कहा, ‘‘बिजली विभाग ने दीपा सराय इलाके में सुरक्षित और सुचारू निरीक्षण के लिए पुलिस सहायता मांगी है। फिलहाल निरीक्षण जारी है।’’ निरीक्षण किए जा रहे स्थान के बारे में विशेष रूप से पूछे जाने पर एएसपी ने कहा, ‘‘यह सांसद का आधिकारिक आवास है, जहां बिजली विभाग जांच कर रहा है।’’ बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सांसद के आवास पर 2-2 किलोवाट के दो कनेक्शन और 10 किलोवाट का सोलर पैनल है। उन्होंने कहा,‘‘हालांकि, उपयोग और उपकरणों के आधार पर आवश्यकता आठ से 10 किलोवाट के बीच होनी चाहिए।’’ सांसद का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील कासिम जमाल ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘निवास में चार किलोवाट के दो कनेक्शन, 10 किलोवाट का सोलर पैनल और पांच किलोवाट का जनरेटर है। ‘सेटअप’ में दो ‘एयर कंडीशनर’, 6-7 ‘सींलिग फैन (छत वाले पंखे)’, एक रेफ्रिजरेटर और लाइट शामिल हैं। बिल बहुत कम है क्योंकि यहां परिवार के केवल चार सदस्य रहते हैं। सांसद, उनकी पत्नी, उनकी मां और उनके पिता।’’ विद्युत विभाग का निरीक्षण जारी है क्योंकि अधिकारी अनुमानित खपत के मुकाबले मौजूदा कनेक्शन का मूल्यांकन कर रहे हैं।

अधिवक्ता ने कहा कि यह परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है
इलाके में पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की भारी तैनाती पर, अधिवक्ता ने कहा कि यह परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। समाजवादी पार्टी के सांसद उन लोगों में शामिल हैं जिन पर पुलिस ने 24 नवंबर की हिंसा के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर शहर के कोट गर्वी इलाके में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के हो रहे सव्रेक्षण का विरोध करने पर सुरक्षार्किमयों के साथ झड़प में चार स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। बर्क ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है। बर्क पर 24 नवंबर को लोगों को भड़काने का आरोप है । पुलिस ने आरोप लगाया है कि सव्रेक्षण के दौरान हिंसा के पीछे उनका भड़काऊ भाषण ही कारण था। रिट याचिका में सांसद ने खुद को निदरेष बताते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। उनके वकील के अनुसार, वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे, फिर भी उन्हें प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है।

Exit mobile version