Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP दौरे पर Haryana के CM Nayab Singh Saini, पहले लगाएंगे संगम में डुबकी फिर जाएंगे Ayodhya

CM Nayab Singh Saini

CM Nayab Singh Saini

Haryana : हरियाणा के CM Nayab Singh Saini अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नायब सैनी संगम में डुबकी लगाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को महाकुंभ नगर जाएंगे और सपरिवार पवित्र संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या भी जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया। साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अघ्र्य भी दिया। पीएम मोदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए थे।

संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला : मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!’ उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसी का नतीजा है कि मात्र 24 दिनों में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक तीन अमृत स्नान हो चुके हैं। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु रोजाना संगम पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version