Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुख्य मंत्री ने हरियाणा में बांटें 100–100 गज के प्लॉट साथ में ही दी रजिस्ट्री, नायब सिंह सैनी ने कहा “सुनवाई न हो तो जनता आए सीएम आवास”

हरियाणा के सोनीपत में मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा ऐलान किया गया है कि प्रधान मंत्री आवास योजना से अलग मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत 100–100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इस योजना में बीपीएल कार्ड धारकों को छत देने के लिए 14 हजार शहरों की योजना तैयार की गई है।

योजना के तहत 15 हजार प्लॉट के वेरिफिकेशन के बाद सूची तैयार कर प्लॉट दिए जाएंगे। साथ ही एससी बीसी चौपालों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करने का बजट जारी किया गया है।

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल, के सभागार में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए। मुख्य मंत्री द्वारा दिए गए भाषण में उन्होंने कहा कि प्लॉट आवंटन के साथ रजिस्ट्री भी प्रदान की जायेगी। 7755 लाभार्थियों को सोनीपत में प्लॉट प्राप्त हुए है।इसके अलावा पानीपत, रोहतक, करनाल और सोनीपत के बीपीएल धारकों को भी लाभ मिला।

इसके अलावा मुख्य मंत्री ने उन लोगों को एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनके गांव में जानें उपलब्ध नहीं हैं परंतु वह योजना के पात्र है। बाकी लाभार्थियों को प्लॉट देने के लिए पोर्टल बना कर सरकार ने योजना बनाई है। अधिकारियों को आदेश भी दे दिए गए है।

जनता से कहा की प्लॉट के लिए जो भी आपसे चक्कर लगवाए आप सभी उसकी चुनाव में चाकरी कटवा देना। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आए तो समाधान के लिए वह सीएम आवास में आ सकते है। उन्हें किसी के द्वारा नहीं रोका जाएगा। हर हाल में सुनवाई होगी।

Exit mobile version