Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hazaribagh Violence : मंगला जुलूस में बजाया भड़काऊ गाना, 2 गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी

Hazaribagh Violence

Hazaribagh Violence

Hazaribagh Violence : झारखंड के हजारीबाग जिले में दो गुटों में मंगलवार रात भारी झड़प हो गई है। मंगला जुलूस के दौरान जानबूझकर भड़काऊ गाना बजाने को लेकर जमकर दो गुटों पत्थरबाजी हुई। हर साल की तरह इस साल भी मंगला में जानबूझकर कुछ न कुछ भड़काऊ गाने बजाते है। जिसे लेकर कुछ घटना घट जाती है।

बता दें कि मंगलवार की रात रामनवमी के पहले 25 मार्च को देर रात निकले मंगला में हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के पास दो गुटों में एक- दूसरे पर पथराव किया गया, जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद पुलिस को मजबुरन चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिससे भीड़ तितर-बितर हुई। यह घटना रात 11 बजे की है और फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया हैं।

लोगों को परेशान करते हुए गुजरते है

ज्ञात हो की हर साल हजारीबाग में रामनवमी महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है, जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। इसके पहले चैत्र महीने के प्रत्येक मंगलवार की शाम को विभिन्न अखाड़ों से ढोल-ताशे और महावीरी झंडों के साथ मंगला जुलूस निकाला जाता है।

होली के बाद दूसरे मंगलवार को भी मंगला जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ा धारी अपने-अपने जुलूस को लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहे से भड़काऊ गाना बजाते हुए और नशे के हालत में लोगों को परेशान करते हुए गुजर रहे थे, वहा के स्थानिय लोगों ने मना किया की ऐसे भड़काऊ गाना मत बजाओ, लोगों को परेशान मत करो, लेकिन जुलूस में शामिल कुछ लोग बात मानने के लिए तैयार नहीं थे। इसी बीच दोनों गुटों के लोगों में पथराव होना शुरू हो गया। जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैं।

लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास जारी

पथराव हजारीबाग के झंडा चौक के पास जामा मस्जिद चौक के समीप किया गया, जिसके कारण वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया पर लोग नहीं समझे जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और मजबुरन चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। तब जाकर भीड़ तीतर-बीतर हुई।

जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति और संयम बनाए रखने को कहा। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। घटनास्थल पर पुलिस और हजारीबाग के वरीय पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। दोनों समुदाय के लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।

Exit mobile version